टिहरी: श्रीनगर विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत टिहरी जिले के प्रसिद्ध सेम नागराजा मंदिर में पहुंचे। जहां पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने यहां पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। यहां पहुंचे धन सिंह रावत ने भी माना कि उनकी जीत में पीएम मोदी का बड़ा हाथ है.वहीं, प्रदेश में सीएम फेस को लेकर धन सिंह रावत ने कहा इसका फैसला हाईकमान करेगा।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा पीएम मोदी के प्रति उत्तराखंड की जनता का विशेष स्नेह रहा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी से प्रभावित होकर गांव की महिलाओं से लेकर युवाओं ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिया है। उत्तराखंड की महिलाओं ने जिस तरह से भाजपा को वोट दिया है उससे कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता धराशाई हो गये हैं। धन सिंह रावत ने कहा हमारी सरकार ने पिछले पांच सालों में जितने काम किये हैं उन्हें आगे बढ़ाया गया है।
धन सिंह रावत ने भी माना है कि वह पीएम मोदी के कारण ही चुनाव जीते हैं. धन सिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री धामी ने रात दिन जो काम किये हैं उसकी मेहनत का नतीजा जीत के रूप में सामने आया है. वहीं, प्रदेश में सीएम फेस को लेकर धन सिंह रावत ने कहा इसका फैसला हाईकमान करेगा.
rokovnici
November 14, 2024 at 8:13 PM
I don’t normally comment but I gotta state appreciate it for the post on this great one : D.