ऋषिकेश। कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ओर कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की। इस दौरा नेताद्वय ने ऋषिकेश और प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया।
गुरुवार को कांग्रेस कैंडिडेट जयेंद्र रमोला का कैंपेन नई बस्ती रायवाला, श्यामपुर, बीसबीघा, शिवाजीनगर, बनखंडी, शांतिनगर आदि में चलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंपलेट के माध्यम से लोगों से कांग्रेस का एजेंडा साझा किया। साथ ही परिवर्तन का नारा देते हुए वोट अपील भी की।
अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जनता परिवर्तन की ठान चुकी है। कांग्रेस को सभी क्षेत्रों और वर्गों से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केंद्रीय योजनाओं को अपनी उपलब्धि बता रह हैं। जो कि सरासर झूठ के अलावा कुछ नहीं है। जबकि धरातल पर जनता जब उनसे 15 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं, तो उनके पास गिनाने के लिए कुछ भी नहीं ।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि ने आम जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। परिवर्तन की इस लहर में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। क्षेत्रवासियों ने भी 15 साल से सत्ता का आनंद उठा रहे विधायक को नकार चुकी है।
जनसंपर्क में सविता शर्मा, देवेन्द्र रावत, मुकेश मनोड़ी, मुकेश पांडेय, जयपाल चौहान, विक्रम जेठूड़ी, दिनेश पंवार, पवन रावत, मनोज चौहान, सरोप सिंह पुंडीर, दीपक रायल, भारत लखेड़ा, संजय रावत, हरीश शर्मा, आलोक ध्यानी, नंदिता अशवल, नरेंद्र कोठारी, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, निर्मल बेलवाल, वैष्णवी, लक्ष्मी कांत, सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।