उत्तराखंड

उत्तराखंड में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल…

Uttarakhand Weather Update: राज्य में आज के मौसम करवट लेना शुरू करेगा मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जीत:एसजीआरआर विश्वविद्यालय की हंसिका सक्सेना बनीं वाद-विवाद की शेरनी

मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक रविवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित कुमाऊं मंडल के अन्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, तो वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। जिसके बाद 27 जून को इस बरसात का दायरा बढ़ेगा और धीरे-धीरे यह नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  नहर की पटरी से लाखों की लकड़ी चोरी, विभाग खामोश, कार्रवाई नदारद

इसके साथ ही 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुल मिलाकर अगले कुछ दिन प्रदेश में पूर्ण रूप से मौसम बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बैठक:सीसीएस बैठक में लिए गए कठोर और ऐतिहासिक फैसलों पर अब अमल शुरू हो चुका है:धामी

उत्तराखंड में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल…

124 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top