पंजाबः मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में 2 गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर में मार गिराया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर करीब 5 घंटे तक एनकाउंटर चला। बताया जा रहा है कि अटारी की सीमा पर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में चारों गैंगस्टर मारे जा चुके हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि मारे गए लोग गैंगस्टर है या आतंकवादी।
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि मुठभेंड़ में मारे गए गैंगस्टर में दो गैंगस्टर्स का सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हाथ था। अब पंजाब पुलिस की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला के मर्डर के बाद ये सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। ये सभी भकना गांव में खेत में बने एक मकान में छिपे हुए थे।
एनकाउंटर के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट मौजूद थी। इसके अलावा पुलिस के बेस्ट शूटर और क्विक रिएक्शन टीम भी पहुंची थी। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 2 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया था। लोगों को हिदायत दी थी कि ऑपरेशन के दौरान वे घरों में ही रहें।
stampa velikog formata
November 14, 2024 at 10:38 PM
Do you have a spam issue on this website; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; we have developed some nice methods and we are looking to exchange techniques with others, why not shoot me an e-mail if interested.