उत्तराखंड

एक बुलेट पर सवार 5 स्टंटबाज, बना रहे थे भौकाल, फिर पुलिस ने ऐसे लगाई क्लास

हरिद्वार। आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होकर सबको पैसे कमाने का चस्का चढ़ा है। वहीं रील बनाने के लिए  युवाओं में खतरनाक स्टंटबाजी करने का क्रेज भी बढ़ गया है।  जिसको देखते हुए अब पुलिस भी एक्शन मोड पर है और ऐसे युवाओं पर सख्त एक्शन ले रही है। ऐसे ही मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां के बुलेट पर पांच युवक सवार होकर स्टंटबाजी कर रहे थे। लेकिन युवकों को बुलेट में स्टंट कर भौकाल बनाना महंगा पड़ गया। जैसे ही पेट्रोलिंग पुलिस बुलेट पर स्टंट कर रहे युवकों के समीप पहुंची तो युवक घबरा गए। बुलेट पर स्टंटबाजी कर युवक के दोस्त पुलिस को देखकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बुलेट को सीज कर दिया और पकड़े गए दो युवकों को माफी मांगने के बाद छोड़ा।

दरअसल, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक बुलेट पर 5 युवक सवार थे और स्टंटबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की जीप राउंड पर थी, जिनकी नजर इन युवकों पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने जैसे ही इन्हें रोका तो तीन युवक फरार हो गए, जबकि दो युवकों को पुलिस थाने ले आई। पथरी के थाना अध्यक्ष रमेश तनवार ने बताया कि एक युवक अपने साथियों के साथ बुलेट पर स्टंटबाजी करता हुआ जा रहा था। इस दौरान थाने की जिप्सी भी राउंड पर थी, जिसमें सवार पुलिसकर्मियों की नजर इस युवक पर पड़ गई। एक बुलेट पर पांच युवक बैठे थे और स्टंटबाजी कर रहे थे। पुलिस ने जैसे ही इन युवकों को रोका तो तीन युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे दोबारा ऐसे ना करने की हिदायत दी है।  साथ ही युवकों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा ना करने का भरोसा दिया है। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शहर में स्टंटबाजी करने वाले युवकों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगिता आयोजित

Most Popular

To Top