देहरादूनः उत्तराखंड के सीएम धामी दिल्ली दौरे पर है। यहां उन्होंने पीएम मोदी-शाह सहित कई दिग्गज मंत्रियों से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि अब उत्तराखंड लौटते ही सीएम धामी दायित्वों का बंटवारा कर सकते है। जल्द ही सीएम धामी समर्पित कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम विभिन्न आयोग, निगम और परिषदों में संवैधानिक पदों को छोड़कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के लगभग एक साल से खाली चल रहे पदों को भरने वाले हैं। । भाजपा में दायित्व पाने के लिए संगठन को अब तक 155 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी दायित्वों की दौड़ में हैं। इनमें कुछ ऐसे नेताओं को दायित्व मिलने तय हैं, जिन्होंने विधान सभा चुनाव में समपर्ति होकर काम किया।
बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे पूर्व विधायकों की भी किस्मत खुल सकती है, जिन्होंने टिकट कटने के बाद अनुशासन दिखाया और विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में गंभीरता से काम किया। अब सीएन धामी जल्द ही इन समर्पित कार्यकर्ताओं को इनाम दे सकते हैं।
promo satovi
November 14, 2024 at 8:54 PM
Only wanna comment that you have a very nice site, I like the pattern it actually stands out.
uruguay national parks
November 15, 2024 at 10:32 PM
Glad to be one of several visitants on this awful website : D.