उत्तराखंड

पहल: कांवड़ को लेकर डीआईजी का दौरा, अधीनस्थ हुए निर्देशित,,

ऋषिकेशः उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड मेला शुरू होने वाली है। मेले की तैयारियों को लेकर डीआईजी करण सिहं नगन्याल ने कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न व कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं हेतु उनके आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। साथ ही मुनी की रेती थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मानित:ऋषिकेश में भाजपा का “भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान”, अनुसूचित वर्ग के लोग हुए सम्मानित

निरीक्षण के दौरान डीआईजी नगन्याल ने नटराज चौक से मुनि की रेती, मुनी की रेती से नील गद्दू, नीलकठं महादेव मंदिर, लक्ष्मण झूला क्षेत्र से बैराज पुल तक
स्वयं भ्रमण कर कांवड़ के मार्ग का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने थाना मुनिकीरेती में जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधिकारियों साथ गोष्टी कर जानकारी ली गई एवं उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  जीत:एसजीआरआर विश्वविद्यालय की हंसिका सक्सेना बनीं वाद-विवाद की शेरनी

डीआईजी ने मुनी की रेती थाने का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, माल खाना, सीसीटीएनएस कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष,एवं थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया। जिसके संबंध में भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्र:संघर्ष से सफलता तक: UPSC टॉपर अंशुल भट्ट ने SGRRU छात्रों को दिए सफलता के मंत्र"
252 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top