उत्तराखंड

अभी-अभीः केदारनाथ हाईवे पर चलती गाड़ी के ऊपर गिरा बोल्डर, महिला की मौत, तीन घायल,,

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में अभी-अभी बड़े हादसे की खबर आ रही है। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर मौत बनकर बरसे है। बताया जा रहा है कि मुनकटिया में अचानक ऊपर पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक वाहन मलबे में दब गया है । हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुनकटिया के पास हुआ है। यहां अचानक ऊपर पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक वाहन मलबे में दब गया है । हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई। घायलों की खोज बचाव कार्य एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य गुप्तकाशी भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर व मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। इसी वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश
114 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top