रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिरोबगड़ के पास अवरुद्ध हाईवे खुल गया है। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि रुद्रप्रयाग में हाईवे सिरोबगड़ में शुक्रवार देर रात्रि को खुलने के बाद फिर शनिवार की सुबह मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। जिसे आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया। केदारनाथ यात्रा सुचारू है।
पुलिस ने बताया कि सिरोबगड़ मे जनपद रुद्रप्रयाग की तरफ से व जनपद पौड़ी गढ़वाल की तरफ से यातायात को नियंत्रित ढंग से चलायमान किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी व एसएसआई कोतवाली रुद्रप्रयाग प्रदीप चौहान अधीनस्थ पुलिस बल सहित जनपद सीमा सिरोबगड़ पर मौजूद हैं, जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कर वाहनो की आवाजाही सुरक्षित ढंग से की जा रही है।