उत्तराखंड

ड्रेनेज सिस्टम परियोजना की कवायद शुरू, हाईटेक तकनीक से लैस होगा ऋषिकेश,,

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम परियोजना को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बुधवार की शाम नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में महापौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों की मोजूदगी में फीड बैक इंफ्रा लिमिटेड कम्पनी के विशेषज्ञों ने प्रजेंटेशन दिया।

कंपनी के विशेषज्ञ राकेश कुमार व विश्वेश्वर पारकर ने बताया कि शहर के ड्डेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए हाईटेक तकनीक से लैस योजना तैयार की गई है जिसका बाकस आधारित पाइप के जरिए निस्तारण मुमकिन है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने सुझाव पर सहमति जताई। बैठक की अध्यक्षता कर रही महापौर अनिता ममगाई ने योजना की मंजूरी के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  आशीर्वाद:किसान यूनियन प्रतिनिधियों ने दरबार साहिब पहुंचकर श्री महंत देवेन्द्र दास से लिया आशीर्वाद

प्रजेंटेशन से संतुष्ट नजर नही आई महापौर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधी अधूरी तैयारियों के साथ योजना को धरातल पर नही उतारा जा सकता। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग को पहले निगम के तमाम वार्डो में पार्षदों को साथ लेकर जलभराव की स्थिति का फीड बैक लेना होगा उसके बाद योजना को फाईनल टच दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में बूढ़ी सीवर लाईनों की वजह से जलभराव की समस्या वर्षों पुरानी है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती:मायाकुंड में गूंजा जय श्रीराम,सच्चिदानंद दास बने हनुमत पीठ के नए महंत

हर वर्ष होने वाली समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया था अब जल्द ही योजना धरातल पर होगी। उन्होंने कहा की मानसून के मौसम में हल्की सी बारिश में भी सड़कें तालाब बन जाती हैं। नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने लगता है। साथ ही भूजल को भी दूषित करता है। पिछले वर्ष भी बारिश ने आफत मचा दी थी।तीर्थ नगरी में इस समस्या की मूल वजह ड्रेनेज की उचित व्यवस्था न होना है।योजना के परवान चढ़ते ही समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सहमति:मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी ऑफिस में दोनों पक्षो में बनी सहमति

बैठक में डी सी उनियाल अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, अनुभव नोटियाल सहायक अभियंता , सिंचाई विभाग, सतीश कुमार सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग,सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट, सहायक अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक अभियंता हरीश बंसल जल संस्थान, रविन्द्र सिंह सहायक अभियंता जल निगम, छत्रपाल सिंह अपर सहायक अभियंता एन एच,विजय बडोनी, रूपा देवी, भगवान सिंह पंवार, विकास तेवतिया, शिव कुमार गौतम, देवेंद्र प्रजापति, राजेश दिवाकर, शकुंतला शर्मा, उमा बृजपाल राणा, सुंदरी कंडवाल, अनीता प्रधान, गुरविंदर सिंह,विजयलक्ष्मी शर्मा,प्रमोद शर्मा , कमलेश जैन आदि मोजूद रहे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top