पौड़ीः उत्तराखंड सरकार जहां एक ओर सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर कई बड़े दावें करती है। जहां एक ओर सरकार सर्वशिक्षा अभियान चलाती है लेकिन प्राथमिक विद्यालयों की हालत यह है कि छात्र जान जोखिम में डाल कर पढ़ने को मजबूर है। पौड़ी के प्राथमिक स्कूलों के जर्जर भवनों में टपकती छत के बीच पढ़न को मजबूर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने के कारण बारिश में ही पानी टपकता है । स्कूल की छत गिरने का डर बना रहता है। छत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में बच्चें अपनी जान जोखिम में डालकर इन भवनों में पढ़ रहे है। और शिक्षक पढाने को मजबूर है। कई बार विभाग को बताने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दें कि राज्य के कई प्राथमिक विद्यालयों की हालत यह है कि छात्र या तो खुले आसमान के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या जर्जर इमारत में छात्र पढ़ने को मजबूर हैं। मानसून में कभी भी ये जर्जर भवन न सिर्फ बच्चों के लिए परेशानी का सबब है। बल्कि टपकती छत में पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। बच्चें जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर है।