उत्तराखंड

ऋषिकेशः उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक लि. ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, महिलाओं को बांटे फलदार पौधे,,

ऋषिकेशः उत्तराखण्ड को – ऑपरेटिव बैंक लि. ऋषिकेश के द्वारा आस संस्था गुमानीवाला , मैत्री स्वयं सहायता समूह एवं महिला मंगल दल के सहयोग से हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर उपरोक्त समूह की लगभग 100 महिलाओं को फलदार नीबू के पौधों की दो प्रजातियों के 200 पौधों का वितरण एवं पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश की सबसे लंबी रेल सुरंग का सफल ब्रेकथ्रू, उत्तराखंड ने रचा इतिहास

जिसमें बैंक सचिव एस . एस . राणा द्वारा हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण के कार्य में बढ़ – चढ़ कर सहयोग का आवाहन किया कि इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और फलदार पौधों के रोपण से भविष्य में लोगों की आजीविका भी बेहतर हो सकती है ।

यह भी पढ़ें 👉  एम्स ऋषिकेश का दीक्षांत समारोह: 434 को उपाधि, 10 चमकते सितारों को गोल्ड मेडल

इस अवसर पर गुमानीवाला ग्राम प्रधान  दीपिका व्यास , उप प्रधान रूकमा व्यास आस संस्था की अध्यक्षा हेमलता बहन , बैंक संचालक वृजपाल राणा , उप महाप्रबन्धक आशीष संगर , बैंक अधिकारी विरेन्द्र बेलवाल , महिला मंगल दल की अध्यक्षा पिंकी गुसांई , सामाजिक कार्यकर्ता कु o पुष्पा झादा , गढवाली फिल्मों व फिल्म खैरी के दिन के निर्देशक अशोक चौहान , रोशन उपाध्याय , संजय चमोली ,

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:स्वच्छता के सिपाहियों को मिला सम्मान,चेहरे खिले खुशी से

विकास सेमवाल , रीना बेलवाल , जीवन जागृति स्कूल की प्रबन्धक अनिता भट्ट , प्रधानाचार्य संध्या शर्मा , सरस्वती सिल्सवाल सोनी रतूडी , सीमा रावत , कान्ता तिवाड़ी , विमला रमोला , सरोजनी तिवाड़ी , कृष्णा रतूड़ी , अनिता बलूनी , सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे ।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top