उत्तराखंड

सफ़लता:SDRF ढालवाला ने ढूंढ निकाला एक शव, दो की तलाश जारी,,,

ऋषिकेश। गंगा में नहाते वक्त तपोवन के नीम बीच पर तीन युवक तेज धाराओं की चपेट में आकर 4 दिन पूर्व डूब गए थे। उक्त तीनों युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने गंगा में पहुंचे थे। युवकों की तलाश में पिछले 4 दिनों से inspector कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF की टीम गंगा की ख़ाक छान रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  संकल्प:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर किडनी बचाने का लिया गया संकल्प

आज तेज बरसात होने के चलते भी टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी कि एक युवक का शव टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया। जिसकी शिनाख्त युवक के परिजनों के द्वारा कर ली गई है। इंस्पेक्टर सजवाण ने बताया कि युवक की शिनाख्त वत्सल बिष्ट पुत्र महेंद्र विष्ट निवासी गुमानिवाला के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Happy Holi:मंत्री अग्रवाल के होली मिलन कार्यक्रम में रूहान और करिश्मा ने बांधा समा

बताया कि डूबे अन्य दो की तलाश में भी टीम रेस्क्यू में जुटी है। एस डी आर एफ सर्चिंग टीम में हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह,मातबर सिंह,सुमित तोमर,सागर सिंह,पंकज सिंह,दीपक जोशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Happy holi:एसजीआरआरयू होली मिलन समारोह में उड़ा रंग गुलाल हुई जमकर मस्ती
30 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top