उत्तराखंड

हरिद्वार से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 4 घायल…

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां हरिद्वार में जन्‍मदिन में शामिल होने के लिए आए एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां बारिश के दौरान उनकी कार स्लिप होकर सड़क किनारे के खेतों में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि अन्‍य चार लोग घायल हो गए है। हादसे से कोहराम मच गया है। वहीं खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  समापन:धूमधाम से हुआ SRHU में हिमोत्सव 2025 का समापन

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरियाणा के कुरूक्षेत्र से एक परिवार हरिद्वार आया था। बताया जा रहा है कि दीनारपुर गांव में सुरेश के बेटे का जन्मदिन था। जिसमें वह शामिल होने आया था। वापस लौटते समय बारिश के कारण कार स्लिप होकर खेत में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई है। चार लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  सन्देश:होली का पर्व प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने वाला त्यौहार,गीले शिकवे मिटाकर मनाये होली:डॉ अग्रवाल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं जन्मदिन से जिस खुशी से परिवार घर लौट रहा था वहां अब मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Happy holi:एसजीआरआरयू होली मिलन समारोह में उड़ा रंग गुलाल हुई जमकर मस्ती
256 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top