दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खास प्रोग्राम शुरू कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत दिल्ली सरकार अंग्रेजी में कमजोर और खराब संचार कौशल वाले छात्रों के लिए फ्री स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू कर रही है। जिससे लाखों बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह एक अंतरराष्ट्रीय मानक का पाठ्यक्रम होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमने मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाई-अप किया है और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय मूल्यांकन के प्रभारी होंगे’।‘अंग्रेजी सीखने के लिए बच्चों से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी, यह निःशुल्क पाठ्यक्रम होगा, लेकिन शुरुआत में 950 रुपये सिक्युरिटी डिपॉजिट के रूप में लिए जाएंगे, ताकि ऐसा न हो कि एडमिशन के बाद वे इसे गंभीरता से न लें।
बताया जा रहा है कि कोर्स खत्म होने पर सभी छात्र को 950 रुपये वापस दे दिए जाएंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि कोई सीट खराब न हो। यह इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स 3-4 महीने की अवधि का होगा, जिसमें प्रवेश के लिए 18-35 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे। ऐसे बच्चे को नौकरी या पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं, तो उनके लिए वीकेंड और ईवनिंग कोर्स की भी व्यवस्था होगी।



