देवप्रयाग। टिहरी के ग्राम दयूका हिण्डोलाखाल देवप्रयाग में गुलदार की दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में गुलदार पालतू पशुओ को शिकार बना रहा है। जिस कारण लोगों में खौफ का माहौल है। गुलदार के आतंक से परेशान लोगों से वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान की सूचना पर क्षेत्र में पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को गुलदार से बचने के उपाय बताएं है।
वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पुंडीर ने ग्रामीणो से मिलकर डोर टू डोर अभियान द्वारा उनकी समस्या सुनी तथा ग्रामीणों को लाइट की व्यवस्था रखने, चारो ओर झाड़ी सफाई के लिए आगाह किया। साथ ही फॉक्स लाइट लगाकर गुलदार को आबादी क्षेत्र में प्रवेश से रोकने के उपाय बताए। (फाक्स लाइट एक ऐसा प्रकाश उत्पन्न करता है जिससे गुलदार अपना मार्ग बदल देता है ) इसके साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगाये गए हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उपजिलाधिकारी सोनिया पंत के आदेश पर वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र पुण्डीर, तहसीलदार मानवेन्द्र बर्तवाल आर आर टी (रेपिड रिस्पांस टीम),क्यू आर टी (क्विक रिस्पांस टीम) द्वारा गाँव में जन संवाद कर लोगों को सावधानी बरतने का सुझाव दिया जा रहा है वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर QRT को निर्देश दिये कि आगामी 15 दिनों तक बेस कैम्प बनाकर प्रभावित क्षेत्र में नियमित गस्त करेगी।