उत्तराखंड में राजनीतिक गलियारों में कार्यकर्ताओं को दायित्व देने की हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दो कार्यकर्ताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। जिसको लेकर बधाईयां देना शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से वापस लौटे है। आज वह कैबिनेट बैठक करने जा रहे है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद जल्द ही एक विधायक के मंत्री बनने की घोषणा की जा सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्टस की माने तो जल्द ही 2 नए मंत्री बनाने जा रहे हैं इनमें से एक नाम विधायक लैंसडाउन और विधानसभा चुनाव में हरक सिंह रावत को पटखनी देने वाले दिलीप रावत का सामने आ रहा है विधायक दिलीप रावत को कार्यकर्ताओं द्वारा अभी से शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं।