यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। शासन ने मामले में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड,मोरी जनपद उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को एसटीएफ ने हाल ही में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले। जिसके बाद अब उसे निलंबित कर दिया है।
वहीं, सोमवार को अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



