उत्तराखंड

आजादी के अमृत महोत्सव पर मेयर ने आन, बान और शान के साथ लहराया तिरंगा,,

ऋषिकेश- आजादी का अमृत महोत्सव देशभर के साथ योग नगरी ऋषिकेश में भी बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया।पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। देवभूमि में इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं सहित शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की धूम रही तो वहीं विभिन्न स्थानों पर खुशी के इस मौके पर मिष्ठान भी वितरित किया गया।

देवभूमि ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव का प्रमुख केन्द्र नगर निगम प्रांगण रहा ।यहां महापौर अनिता ममगाई ने देश की आन,बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा लहराया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पर्यावरण विदो् को भी सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में महापौर ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आज हर्ष और उल्लास के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में हरियाली और भूजल संरक्षण को लेकर MDDA सख्त, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और ग्रीन बिल्डिंग्स पर विशेष ज़ोर

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देश के प्रत्येक घर एवं संस्थान में तिरंगा शान से लहरा रहा है, हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक होने के साथ देशवासियों की एकजुटता का परिचय दे रहा है। उन्होंने शहरवासियोंं को स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निगम की विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  विकास:रेल मंत्री की डिजिटल चाय और सांसद बलूनी की विकास की राह

इससे पूर्व उन्होंने शहीद शिलालेख व अमर शहीद भगत की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों सहित निगम पार्षद मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top