रानीपोखरी निवासी नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले के जानकारी में आते ही महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एसएसपी से बात की और मामले में शीघ्रता से कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामले का होना चिंता का विषय है। जिसमें एसपी देहात द्वारा बताया गया कि मामले को प्राथमिकता से लेते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जबकि एक अभी भी फरार है । जिसकी तलाश हेतु पुलिस दबिश में जुटी हुई है ।
एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि रानीपोखरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला द्वारा बेटी के अपहरण को लेकर तहरीर दी गई थी । जिसमें एक ठेकेदार और उसके दोस्त पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया गया था ।
महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने निर्देश देते हुआ कहा कि तहरीर देने वाली महिला और पीड़ित बालिका की सुरक्षा का भी पुलिस पूर्ण ध्यान रखे। साथ ही उन्होंने 1 सप्ताह के भीतर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को भेजने के भी निर्देश दिए।