देहरादून: UKSSSC पेपर लीक केस में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मामले में आज एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है। ये गिरफ्तारी उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला के रूप में की गई है। मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी STF की कार्रवाई जारी है। अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसटीएफ ने अंकित रमोला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि विवेचना के दौरान अभियुक्त अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई थी। जिसके बाद उत्तरकाशी नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि मामले में उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला को लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं इससे पहले विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर एवं पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।