Uncategorized

खुलासा:रावत और कन्याल ने किया था खेल,तभी तो UKSSSC मे चहेते हुए पास और मेहनती फेल,,


देहरादून। UKSSSC result 2016 में हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का रिजल्ट यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव मनोहर कन्याल के घर पर तैयार किया गया था। एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि ओएमआर से छेड़छाड़ कर ही इस भर्ती में खेल किया गया। ओएमआर से छेड़छाड़ कर जिन अभ्यर्थियों से सौदा हुआ था, उन्हें पास किया गया। जांच के दौरान एसटीएफ ने दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी चिन्हित किए और उनके बयान कलमबंद किए।

आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत के साथ पूर्व सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को एसटीएफ ने वर्ष 2016 के वीपीडीओ भर्ती घपले में पूरे साक्ष्य जुटाने के बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया है। UKSSSC result एसटीएफ ने पहले चरण में ओएमआर की एफएसएल जांच महत्वपूर्ण थी, जो कराई गई। उसके बाद कंपनी मालिक के दोस्त मुकेश चौहान को गिरफ्तार किया, वहीं अन्य दो मुकेश कुमार शर्मा एवं राजेश पाल को गिरफ्तार किया है।UKSSSC रिजल्ट

रावत और कन्याल की जोड़ी ने किया खेल!

आयोग में रावत और कन्याल की जोड़ी काफी चर्चित रही है। उस दौरान काफी भर्तियों को इन्होंने कराया। सूत्रों ने बताया कि दोनों की आयोग में खूब चलती थी, इनके इशारों पर ही हर कार्य यहां पर होता था। रावत का हर सरकार में अच्छा दखल होने के चलते वह अब तक बचे रहे।

ऐसे रचा गया पूरा खेल

● यूकेएसएसएससी की ओर से छह मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 87196 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। UKSSSC result

● 30 मार्च 2016 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था

● उत्तराखंड शासन द्वारा तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति वर्ष 2017 में गठित की गई

● वर्ष 2019 में सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के निर्देशानुसार जांच विजिलेंस को दी गई।

● वर्ष 2020 में शासन की अनुमति के बाद मुकदमा कराया गया।

● अगस्त 2022 सीएम के आदेश पर जांच एसटीएफ को दी गई।

● एसटीएफ ने जांच को आगे बढ़ाकर साक्ष्यों को एकत्र किया।

● परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट को एफएसएल भेजा गया, जिसमें ओएमआर शीट में छेड़छाड़ होने की पुष्टि हुई।

● आठ अक्टूबर 2022 को एसटीएफ ने पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव और पूर्व परीक्षा नियंत्रक को गिरफ्तार किया।

361 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top