उत्तराखंड

आपदाओं में क्विक रिस्पांस करेगी SDRF, मिल सकती है हेलीकॉप्टर की सौगात

देहरादून। उत्तराखंड में आई दैवीय आपदाओं के दौरान SDRF की भूमिका को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। दुनिया के बेहतरीन डिजास्टर फोर्स में शुमार SDRF ने विषम से विषम परिस्थितियों में बेहतरीन कार्य कर लाखों लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला है। यही वजह है कि हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार उत्तराखंड SDRF को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए SDRF को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही क्विक रिस्पांस के लिए SDRF को हेलीकॉप्टर की सौगात भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

दरअसल, उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फोर्स यानी एसडीआरएफ को हेलीकॉप्टर सौगात देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी देने हुए डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया की आपदा की स्थिति में क्विक रिस्पांस कर सके। इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता हुई थी इसी आधार पर कई बिंदु के प्रस्ताव उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसमें एसडीआरएफ का अपना हेलिकॉप्टर खरीद भी शामिल है। इसके साथ ही एसडीआरएफ अत्याधुनिक उपकरण की भी खरीद करने जा रहा है। जिससे आपदा की स्थिति में एसडीआरएफ क्विक रिस्पांस कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

बता दें कि उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फोर्स को जब हाई रेस्क्यू करना होता है तो चौपर लेने के लिए उन्हें एयर फोर्स की सहायता लेनी पड़ती है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री के सामने एसडीआरएफ के लिए हेलीकॉप्टर का प्रस्ताव रखा गया है। फोर्स को हेलीकॉप्टर आने के बाद किसी भी रिमोर्ट ऐरिया में रेस्क्यू करने में ज्यादा वक्त गवाना नहीं पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान जल्द ही बचाई जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top