आज मकर संक्रांति का पर्व आज रविवार को भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद हरिद्वार और ऋषिकेश सहित अन्य शहरों गंगा घाट सहित अन्य नदियों के घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचे।उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट, जड़ भरत घाट, अस्सी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। घाटों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर गंगा जी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
मणिकर्णिका घाट में तड़के 3:00 बजे से गंगा स्नान जारी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर टिहरी उत्तरकाशी जनपद के सैकड़ों गांव से श्रद्धालु अपनी देवी देवताओं की डोलियों के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंचे। उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट में तड़के 3:00 बजे से गंगा स्नान जारी रहा। करीब 3 घंटे के अंतराल में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं सहित 200 से अधिक देव डोलियों ने मकर संक्रांति की अमृत बेला पर गंगा स्नान किया। गंगास्थान का सिलसिला आज पूरे दिन चलता रहेगा। उत्तरकाशी के कंडार देवता और हरि महाराज सहित की स्थानीय देवी देवता गंगा स्नान करेंगे। इसके साथ ही विश्वनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।