उत्तराखंड

CBSE Board Exam 2023: सैंपल पेपर के लिए फेक लिंक से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10 की फाइनल परीक्षा आज से शुरू गई हैं। आज 27 फरवरी को सीबीएसई के 10वीं के छात्रों का इंग्लिश का एग्जाम है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सीबीएसई को लेकर नए-नए फेक पेपर वायरल हो रहे हैं।, जिसको लेकर सीबीएसई की चेतावनी आती रहती है। एक बार फिर सीबीएसई एग्जाम के दौरान सोशल मीडिया पर नकली सैंपल पेपर को वॉरनिंग दी है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी सैंपल पर भरोसा न करें, केवल सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

अवैध वसूली का मामला सामने

बोर्ड परीक्षा सैंपल पेपर के नाम पर परीक्षार्थियों से अवैध वसूली का मामला सामने आए हैं।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने पब्लिक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों से सावधान रहने को कहा है। हालांकि, प्रदेश में वसूली का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्कूल अपने स्तर से सतर्कता बरत रहे हैं।

सैंपल पेपर के एवज में की जा रही वसूली

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक लिंक http://cbse.support/sp बनाया है। जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं के लिए 30 सैंपल पेपर सर्कुलेट किए हैं, जिनके आधार पर बोर्ड परीक्षा के पेपर होंगे। लिंक खोलकर उसमें से सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए पैसे भी मांगे जा रहे हैं। बोर्ड ने सभी से अत्यधिक सावधान रहने, ऐसे किसी भी फर्जी संदेशों और वेबसाइटों के लिंक का जवाब न देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

CBSE की वेबसाइट पर निशुल्क हैं सैंपल पेपर

साथ ही कहा है कि सैंपल पेपर सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर निशुल्क उपलब्ध हैं। इन्हेंडाउनलोड करनेके लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से शुल्क नहीं लेता है। सीबीएसई की हल्द्वानी सिटी को-ऑर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि बोर्ड ने पूर्व में ही ऑफिशियल वेबसाइट का प्रयोग करने को लेकर स्कूलों को सर्कुलर जारी किया था। जिसके चलते किसी भी स्कूल या छात्र ने फर्जी लिंक का उपयोग नहीं किया।

Most Popular

To Top