उत्तराखंड

बजट सत्र का दूसरा दिन; ये अध्यादेश होंगे पेश, गन्ना किसानों के समर्थन में कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन आज विधायी कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल और शून्य काल में विपक्ष सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास करेगा। इसके साथ ही आज सदन के पटल पर उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश, 2023 को रखा जाएगा। वहीं सत्र से पहले कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए। गन्ना किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस विधायको ने प्रदर्शन किया।

 

कांग्रेसियों ने हाथों में गन्ना लेकर किया प्रदर्शन

सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। कांग्रेस विधायक बड़ी सख्ंया में विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर पहुंचे और विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

 

पटल पर रखा जाएगा उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश

दरअसल, भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड सरकार ने परीक्षा में हो रही धांधली पर लगाम लगाए जाने को लेकर नकल विरोधी कानून बनाया। इस कानून को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। लिहाजा, अब विधानसभा सदन के पटल पर उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 को रखा जाएगा। इसके साथ ही आज विधानसभा सदन के पटल पर 6 विधेयक पुनर्स्थापित किए जाएंगे। साथ ही 12 विधेयक अधिनियम बन जाएंगे। इसके अलावा कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन को भी सदन में रखा जाएगा।

 

सदन के पटल पर छह विधेयक किए जायेंगे पुनर्स्थापित

उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन (संशोधन) विधेयक, 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी रुड़की (संशोधन) विधेयक, 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड सेवा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा

उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक, 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा

सरकारी अनुदान अधिनियम, 1895 (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएगा

उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2023 को पुनर्स्थापित किया जाएग

 

कांग्रेस लाएगी काम रोको प्रस्ताव

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मंगलवार को चर्चा के दौरान हम अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही सदन में काम रोको प्रस्ताव के तहत भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग का मुद्दा उठाएंगे।

 

शिक्षकों का विधानसभा कूच आज

उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर आज भराड़ीसैंण विधानसभा कूच का एलान किया है। शिक्षकों का कहना है सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है। आश्वासन के बाद भी उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि सेवा प्रभावित किए बिना अतिथि शिक्षकों को ब्लॉक में संबद्ध किया जा सकता है, लेकिन ऐसा न कर उनकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। जिससे अतिथि शिक्षकों में नाराजगी है। उन्होंने कहा, अतिथि शिक्षकों की गृह जिलों में तैनाती की मांग पर भी अमल नहीं हुआ। प्रदेश के अधिकतर जिलों में अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के दौरान मानदेय दिया जा रहा है, लेकिन पौड़ी और चमोली जिले के शिक्षकों को इस अवधि का मानदेय नहीं मिल रहा। कहा कि अतिथि शिक्षकों की स्वास्थ्य सुविधा, मातृत्व अवकाश एवं हड़ताल की अवधि के मानदेय की मांग पर भी अमल किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top