उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगी हेली सेवा की बुकिंग

चार धाम यात्रा-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके तीर्थ यात्रियों की लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। आपकाे बता दें कि इसी महीने 22 अप्रैल से गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत होगी। केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग के लिए लेटस्ट अपडेट आया है।

 

8 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग

ऐसे में यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी सहित देश-विदेश के तीर्थ यात्री समय पर हेली सेवा के लिए बुकिंग करवाकर दर्शन को जा सकते हैं। केदारनाथ हेलीसेवा की बुकिंग शनिवार 8 अप्रैल से शुरू होगी। उकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी के जरिए की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

 

निरीक्षण के बाद होगा हेली सेवा का संचालन 

इससे पहले उकाडा ने पांच अप्रैल से बुकिंग की जानकारी दी थी, लेकिन ट्रायल में तकनीकी दिक्कतों के चलते इसके लिए आठ अप्रैल की तिथि तय की गई। टिकट की कालाबाजारी रोकने को इस बार एक आईडी पर अधिकतम छह टिकट बुक हो सकेंगे। अभी उकाडा ने ट्रैवल एजेंट के लिए बुकिंग का विकल्प नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

रविशंकर ने बताया कि इसके बाद जल्द ही डीजीसीए की टीमें हेलीपैड का निरीक्षण करने आएंगी, इसी आधार पर हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा। तो दूसरी ओर, देहरादून से चारों धामों के लिए शटल सेवा पर भी ऑपरेटर ने रुचि नहीं दिखाई है। ऐसा होने पर माना जा रहा है कि इस कारण इस सेवा के शुरू होने की अब उम्मीद कम बची है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

 

केदारनाथ हेली सेवा की ऐसे भी हो सकती है बुकिंग

केदारनाथ हेलीसेवा को टिकट बुकिंग करने के लिए तीर्थ यात्रियों के पास विकल्प हैं। सीईओ यूकाडा सी. रविशंकर ने कहा कि आईआरसीटीसी की साइट https//heliyatra.irctc.co.in/ पर टिकट बुकिंग होगी। अभी किसी भी एजेंट के साथ टिकट बुकिंग के लिए करार नहीं किया गया है। केदारनाथ का किराया गुप्तकाशी से 3870 रुपये, सिरसी से 2749, फाटा से 2750 रुपये प्रति सीट एक तरफ का है।

Most Popular

To Top