उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक बार फिर तीन मासूमों की जान ले गया दर्दनाक हादसा, परिवार में मातम

उत्तराखंड के इस जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। लोड़र के गहरी खाई में गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत के बाद घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सड़क हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। माता-पिता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

 

उत्तराखंड में यह दर्दनाक सड़क हादसा टिहरी जिले में हुआ है। प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत लोर्वाखा- पुजार गांव मोटर मार्ग पर पुजार गांव के समीप एक लोडर वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें वाहन में सवार तीन बच्चों की मौके मौत हो गई। दुर्घटना का कारण वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

 

लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल रावत ने बताया रविवार देर सांय साढ़े सात बजे पनियाला से पुजार गांव की ओर रेत लेकर जा रहा लोडर वाहन पर पुजार गांव के समीप अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। उस दौरान वाहन में चालक के साथ तीन बच्चे वाहन सवार थे। दुर्घटना में गौरव व्यास (11) पुत्र मनोज व्यास, राहुल (10) पुत्र धर्मानंद तथा अखिलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल तीनों निवासी पुजार गांव वाहन के साथ खाई में गिर गिए।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

 

तीनों बच्चों के खाई में गिरने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद वाहन चालक सीएचसी चौड़ पहुंचा,जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद वाहन चालक लंबगांव थाने में जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

 

पुजार गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर तीन नाबालिकों को खाई से निकालकर सीएचसी चौड़ पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों की मौत से पुजार गांव में मातम पसर गया।

Most Popular

To Top