ऊखीमठ। विश्व विख्यात द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी की बैण्ड धुनों के साथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। डोली रवाना होने के अवसर पर हजारों भक्त उमड़ पड़े। अब पांच मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी। जिसके बाद छह मई सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिये जाएंगे।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होते वक्त देश – विदेश के सैकड़ों भक्तों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया तथा विश्व समृद्धि की कामना की। बता दें कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा 22 अप्रैल को फाटा, 23 अप्रैल को गौरीकुण्ड तथा 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल को ब्रह्म बेला पर शुभलनानुसार भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए वेद ऋचाओं के साथ खोल दिये जायेगें