उत्तराखंड

सीएम धामी ने सड़क में घूम रहे आवारा गौवंश को लेकर लिया बड़ा फैसला, पढ़िए एक क्लिक में

देहरादून। उत्तराखंड में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोग पशुओं को तब तक ही पालते हैं जब तक वो दूध देते हैं, उसके बाद उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ देते हैं। जिसके कारण अब सड़कों में आवारा पशुओं का घूमना आम सा हो गया है। लगातार शासन और प्रशासन के पास आवारा पशुओं से होने वाली परेशानियों की शिकायतें भी होती हैं, जिसपर अब मुख्यमंत्री धामी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

दरअसल, पशुपालन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश में जितनी भी शराब की बोतलें बिकेंगी, उस हर एक बोतल का एक रुपया ऐसे ही गौवंश के लिए पशुपालन विभाग को दिया जाएगा। इसके तहत पशुपालन विभाग के पास करीब 12-15 करोड़ रुपए आने की संभावना है। जिसके बाद यह रुपए प्रदेश में आवारा पशुओं की देखभाल करने वाले एनजीओ को उनके भरण पोषण के लिए दिए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top