टिहरी गढ़वाल/संदीप बेलवाल। देवप्रयाग ब्लॉक के दुरोगी गांव निवासी अमन चौहान ने एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा पास कर ली है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उनकी 433वीं आल इंडिया रैंकिंग आई है। होनहार छात्र के प्रदर्शन पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए तैयारी करने वाले अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है। अमन वर्तमान में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से 12वीं की परीक्षा दी है।
देवप्रयाग ब्लॉक के दुरोगी गांव निवासी पूर्व सैनिक भगवान सिंह चौहान के पुत्र अमन चौहान ने एनडीए की परीक्षा पास कर क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। अमन की प्रारंभिक शिक्षा हिंडोलाखाल स्थित जयप्रकाश अकादमी में हुई है।
स्कूल के प्रबंधक व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जेपी चंद ने बताया कि अमन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे का छात्र रहा है। शुक्रवार को अमन का जयप्रकाश अकादमी हिंडोलाखाल में शिक्षकों और अभिभावक संघ ने शानदार स्वागत किया। अमन ने बताया कि उनका भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना साकार हो गया है। इस मौके पर अनिल रतूड़ी, प्रमोद भंडारी, प्रकाश लाल, आरती देवी, आरती, मनीषा, सिया रौतेला मौजूद थे।