उत्तराखंड

हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, पांच की साल की मासूम और पिता की मौके पर मौत

हरिद्वार: हरिद्वार में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि पांच की साल की मासूम बच्ची और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जजनकारी मिल रही है कि बबच्चे की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

घटना भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के टांडा भागमल गांव की है। भोगपुर टांडा गांव निवासी कृष्णपाल अपना स्कूल चलाते हैं। सुबह वो अपनी पांच साल की बेटी श्रुति और अपने पड़ोस में रहने वाले बंटी के पांच साल के बेटे को लेकर बाइक से स्कूल जा रहे थे।

इस दौरान रास्ते में वे तेजी से आ रहे खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। बाइक को ट्रैक्टर ने बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में कृष्णपाल और उनकी पांच साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पड़ोसी का पांच साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। जबकि हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। दावा किया कि जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top