उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, एक माह में ही तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड




प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर है। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह इतनाव ज्यादा है कि एक माह में ही पिछले साल का रिकॉर्ड टूट चुका है।

दरअसल, इस बार यात्रा सीजन में व्यावसायिक वाहनों के लिए बन रहे ग्रीन-कार्ड के आंकड़े ने पिछले वर्ष के पूरे यात्रा काल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि इस वर्ष अब तक 20300 ग्रीन-कार्ड जारी हो चुके हैं, जबकि गत वर्ष संपूर्ण यात्रा काल यानी 19 नवंबर तक 20303 ग्रीन कार्ड जारी हुए थे।

यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने उम्मीद जताई कि अगले 20 दिन में चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस वर्ष गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 अप्रैल जबकि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। ऐसे में विधिवत यात्रा को शुरू हुए एक माह बीता है। आरटीओ ने बताया कि पिछले वर्ष 27 मई तक 16 हजार वाहनों के ग्रीन-कार्ड बने थे, जो आंकड़ा इस वर्ष 20300 पहुंच चुका है। इसी तरह गत वर्ष 19 नवंबर तक संपूर्ण यात्रा काल में 49393 वाहनों के ट्रिप-कार्ड बने थे, जबकि इस वर्ष शुरुआती एक माह में ही यह आंकड़ा 34991 पहुंच गया है।

Most Popular

To Top