उत्तराखंड

Rafting in Rishikesh: जल्द उठा लें रिवर राफ्टिंग का मजा, इस दिन से लग जएगा ब्रेक

अगर आप भी इस सीजन में रिवर राफ्टिंग का मजा नहीं उठा पाए हैं तो देर ना करें और जल्द ही गंगा की लहरों में रोमांच का लुत्फ उठाए। क्योंकि दो हफ्ते बाद यानि 30 जून से ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर ब्रेक लगने वाला है।
दरअसल, मानसून सत्र में 30 जून से 31 अगस्त तक गंगा में रिवर राफ्टिंग की गतिविधि बंद रहेगी। लिहाजा गंगा की लहरों में राफ्टिंग के रोमांच के लिए अब दो सप्ताह से कम का समय ही शेष रह गया है। बता दें कि जून का महीना आते-आते पहाड़ों पर बारिश के चलते गंगा नदी का जल बढ़ जाता है। ऐसे में रिवर राफ्टिंग सीजन भी 2 महीने के लिए बंद हो जाता है जो नदी में पानी कम होने के बाद सितंबर माह में दोबारा शुरू होता है।
पर्यटन हब के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुका ऋषिकेश एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए दुनिया के नक्शे पर अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। गंगा में व्हाइट वाटर राफ्टिंग काफी मशहूर है। राफ्टिंग सीजन में बड़ी संख्या में लहरों का रोमांच लेने देश-विदेश से एडवेंचर स्पोर्ट्स के दीवाने यहां पहुंचते हैं। इस सत्र में अब तक करीब चार लाख पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। राफ्टिंग के लिए सर्वाधिक पर्यटक स्थानीय के अतिरिक्त, दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब से पहुंचते हैं। जबकि देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों से भी खासी संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। व्यवसाय के लिहाज से यह यह सत्र बेहद उत्साहजनक रहा। इस सत्र में अब तक करीब चार लाख पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। जबकि पिछले वर्ष गंगा में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों की संख्या करीब सवा चार लाख रही थी।





यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

Most Popular

To Top