टिहरी। ग्राम छाम मे मां भगवती की दिव्यता के दर्शन हो रहे हैं। कह सकते हैं कि मां झालीमाली के दिव्य दरबार मे इन दिनों पहाड़ी संस्कृति के वाद्य यन्त्रों की थाप पर दिव्य शक्तियां भी अवतरित हो रही हैं। जो समस्त लोक के जीवन मंगलमय की कामना कर रही हैं।
बता दें कि सनातिक धर्म के प्रचार प्रसार मे जुटे समस्त ग्राम छाम के ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद मां भगवती झालीमाली के दिव्य दरबार मे नौ दिवसीय दुर्गा पूजा पाठ का आज दूसरा दिन है। भगवती उपासको और ग्रामीणों के आह्वान पर लगातार पूजन क्रियाकलापो मे श्रद्धालु बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहे हैं। वंही पारम्परिक ढ़ोल और नागाडे की थाप पर लगातार मंत्रोचरण भी किया जा रहा है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ है। समस्त ग्रामवासी,प्रदेश वासी,देश वासियों की मंगल कामना के लिए इस नौ दिवसीय पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
मां भगवती सभी के दुखो और कष्टों को हरे इन्ही मंगल कामनाओ के साथ मंदिर समिति अध्यक्ष जय लाल रतूड़ी,बिहारी लाल रतूड़ी,मनोहर लाल रतूड़ी,दिवाकर रतूड़ी,विनोद रतूड़ी, गिरीश चंद्र रतूड़ी,मुरलीधर रतूड़ी,रिटायर्ड प्रिंसिपल पीएल रतूड़ी,शिक्षक भगवती प्रसाद रतूड़ी,किशोरी लाल रतूड़ी,वेद प्रकाश रतूड़ी,चिरंजीव रतूड़ी,शिक्षक अनिल रतूड़ी,हिमांशु रतूड़ी,भागवत प्रसाद रतूड़ी,भुवनेश्वर प्रसाद रतूड़ी,पंडित नीरज रतूड़ी,आदि ग्रामवासी इस भव्य अनुष्ठान मे शिरकत करने के साथ साथ सेवा मे जुटे हैं।