उत्तराखंड

देहरादून ने शातिर चोरों ने ATM का कर डाला पोस्टमार्टम, नकदी लेकर हुए फरार…पुलिस ने ऐसे दबोचा

देहरादून के डोईवाला से कुछ दिन पहले चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी जिसमें कुछ अज्ञात लोग एटीएम को काटकर उसके अंदर मौजूद पैसों को लेकर फरार हो गए थे। पूरी घटना ATM में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए देहरादून पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए चार टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

ऐसे दिया चोरी को अंजाम

बता दें कि चोरी के बाद सभी चोर हरियाणा के मेवात क्षेत्र में छुपे हुए थे। आरोपी इतने शातिर थे कि चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक की नंबर प्लेट तक बदल कर पुलिस को गुमराह किया। इतना ही नहीं  आरोपियों ने चोरी करते वक्त एटीएम के बाहर के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उसे धुंधला कर दिया जबकि एटीएम के अंदर मौजूद सीसीटीवी कैमरे पर उनका ध्यान नहीं गया और उसी सीसीटीवी कैमरे में चोरी के वक्त किया गया पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

दो लोग अभी भी गिरफ्त से बाहर 

जब पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि चोर हरियाणा के मेवात में जा कर छुपे हुए हैं तो दो टीमों को मौके पर रवाना किया गया और दबिश देकर हरियाणा से 2 लोगों को चोरी किए गए पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चोरों द्वारा यह बताया गया कि उनके साथ दो और लोग भी इस चोरी में शामिल हैं जिनकी अब देहरादून पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

 

Most Popular

To Top