खास खबर

किराए को लेकर हुआ था झगड़ा, ऑटो ड्राइवर ने महिला को 400 मीटर तक घसीटा, VIDEO

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ऑटो के किराए को लेकर एक महिला का ऑटो चालक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ऑटो चालक ने महिला को बेरहमी से ऑटो के पीछे बांधकर 200 मीटर तक घसीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पति और ड्राइवर का किराए को लेकर झगड़ा हो गया था। तभी ड्राइवर अचानक ऑटो लेकर निकल पड़ा।

इस दौरान महिला की साड़ी ऑटो के पिछले बंपर में फंस गई। साड़ी फंसी होने की वजह से महिला गिर पड़ी और काफी दूर तक ऑटो के साथ सड़क पर घिसटती चली गई। ऑटो को रोकने के लिए महिला का पति भी उसके पीछे दौड़ता रहा। स्थानीय लोगों ने भी ऑटो ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए CCTV कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं।

Most Popular

To Top