उत्तराखंड

बम-बम भोले के जयकारों के साथ 24 घंटे में 57.20 लाख कावड़ियों ने भरा गंगाजल

मौसम की दुश्वारियों पर शिवभक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच कांवड़ मेला अपने चरम पर है। देशभर के कांवड़ियों के आगमन से केवल हरिद्वार और ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश ही शिवमय हो चुका है। कुंभ नगरी और हरिद्वार में डाक कांवड़ के आगमन के बाद बम-बम-भोले की गूंज सुनाई पड़ रही है। डाक कांवड़ के डीजे पर शिवभक्त झूमते-नाचते आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

7.20 लाख कांवड़ यात्रियों ने भरा गंगा जल

बता दें कि हरिद्वार में मंगलवार को 57.20 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगा जल भरा, जबकि मेला शुरू होने से मंगलवार शाम तक कुल 1.92 करोड़ कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगा जल लेकर रवाना हो चुके हैं।बुधवार को यह आंकड़ा ढाई करोड़ को पार करना तय है। आज भी कावड़ियों का काफिला हरिद्वार पहुंच रहा है। चार जुलाई से शुरू हुए श्रावण मास कांवड़ मेले में पहले एक सप्ताह पैदल कांवड़ यात्रियों का आवागमन रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों से 70 लाख से अधिक पैदल कांवड़ यात्रियों ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा जल भरा। 10 जुलाई से डाक कांवड़ जोर पकड़ गई। भारी बारिश के बावजूद कांवड़ यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। बल्कि हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, कांगड़ा घाट, नाईसोता, सुभाष घाट, कुशावर्त, बिरला घाट के अलावा आस पास के तमाम घाटों पर कांवड़ यात्री ही कांवड़ यात्री नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

 

Most Popular

To Top