उत्तराखंड

Breaking: थाना हिंडोलाखाल, नदी में आम धोने उत्तरी छात्रा, लहरों ने ले लिया आगोश में

देवप्रयाग। भागीरथी के तेज बहाव मे बह गई आठवीं क्लास की छात्रा,बागवान से आम लेने गई थी सहेलियों के संग, नदी मे आम धुलने के समय फिसला पैर. SDRF चला रही सर्च आपरेशन. परिवार मे कोहराम,कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास की घटना विकासखंड देवप्रयाग के हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगर की एक छात्रा कोटेश्वर मंदिर के सामने भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। जिसका सर्च ऑपरेशन एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम कोटी कॉलोनी द्वारा चलाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि ग्राम नगर निवासी मदनलाल की 14 वर्षीय पुत्री कुमारी अर्चना जो कक्षा 8 की छात्रा थी अपनी सहेलियों के साथ नदी के दूसरी तरफ आम लेने गई थी। वापसी में घर के पास पहुंचने पर अर्चना ने सहेलियों से कहा की आम नदी के जल से धुल कर लाते हैं सभी सहेलियां आम धुलने के लिए नदी किनारे पहुंच गई।अन्य सहेलियां मटमैले पानी से आम धुल रही थी तो अर्चना ने कहा कि मैं तो साफ पानी से धुलूंगी और एक पत्थर में जाकर आम धोने लगी इतने में उसका पांव फिसला और वह नदी के तेज वहाव में डूब गई ।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top