उत्तराखंड

देर रात डोली उत्तराखंड की धरती; यहां महसूस हुए भूकंप के झटके




उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे। लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप से लोगों में दहशत 

बता दें कि रात 3.49 मिनट पर उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी में धरती डोली। जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे।

बड़कोट रहा भूकंप का केंद्र 

भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही।  सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानी नहीं हुई है ।

गौर हो कि उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। जिले में भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते रहे हैं। इतना ही नहीं बड़े भूकंप भी उत्तरकाशी जिला झेल चुका है।

Most Popular

To Top