देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में ख़ाकी की चाह रखने वाले युवाओं को थोड़ा और अधिक समय रुकना पड़ सकता है। करीब 7 साल बाद आई भर्ती में एक बार फिर से आयु सीमा का मामला देरी कर रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले शासन से आयु सीमा को लेकर दिशा-निर्देश मांगे हैं।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने 28 सितंबर को 1541 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया था इस बीच पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगारों का कहना था कि आयु सीमा 22 की जगह 28 की जाए क्योंकि बेरोजगारों का तर्क था कि पुलिस भर्ती के लिए 7 साल युवाओं ने इंतजार किया है इस संबंध में देवभूमि बेरोजगार मंच ने कोर्ट में याचिका भी दायर की थी हालांकि उनकी याचिका खारिज कर दी गई है लेकिन विवादों की आशंका को देखते हुए आयोग ने इस पर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है लिहाजा भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है।
भर्ती: ख़ाकी की चाह रखने वाले युवाओं को करना पड़ सकता है थोड़ा और इंतजार,आयु सीमा का पेंच फिर अड़ा,,,
By
Posted on
Lucky cola
November 18, 2024 at 5:38 AM
Get ready to conquer worlds and defeat rivals! Lucky Cola