उत्तराखंड

मौज लो😂: विधायकों की निकली बम्बर भर्ती,यंहा करें आवेदन,कब,कैसे,पढ़िए ख़बर,,,




उत्तराखंड में आगामी विधानसभा को लेकर चुनावी समर इस सर्द मौसम में भी गर्म हो रखा है। राज्य की 70 सीटों पर mla चुने जाने हैं। राजनीतिक दल प्रत्याशियों को चुनने के लिए स्क्रीनिंग करना शुरू कर चुके हैं। संगठन हाकिमों की नजर में प्रत्याशियों में क्या काबलियत होनी चाहिए इसके तहत तमाम सीटो से दवा करने वालों के इंटरव्यू भी शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में हर दावेदार अपने अपनी कबलियतो को बताने से भी नहीं चूक रहे हैं।

वंही दूसरी ओर जनता हर बार की तरह तमाम मूलभूत सुविधावों का न होने का मुद्दा उठाये हुए हैं। इसमे विशेष तौर पर रोजगार के मुद्दे पर सटीक काबलियत और सेटिंग गेटिंग का मामला आवश्यक होना बेरोजगारों द्वारा तमाम मंचो पर बताया जा रहा है।

इन्हीं दो पक्षों के बीच है एक और पक्ष जो अपने मुद्दों पर निश्चित ही गंभीर होता है। लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। ऐसे में वह सहारा लेता है हंसी फुहारों के जरिए अपनी बात कहने का।

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट खूब वायरल हो रही है। जिसमें उत्तराखंड में विधायकों की बंपर भर्ती का जिक्र करते हुए उनकी क्वालीफिकेशन, वेतन भत्ते, सुविधाओं, दायित्वों आदि पर जमकर तंज कसा गया है।

तो लीजिए आप भी हंसते-हंसते आप भी मुलाहिजा फरमाएं-

उत्तराखण्ड में बंपर भर्ती
पद का नाम – विधायक
रिक्तियों की संख्या – 70

विज्ञापन तिथि- 2022
(सब नियत तिथि पर होगा, भर्ती न कोर्ट जाएगी, न रिजल्ट में देरी होगी)

शैक्षणिक योग्यता- कुछ नहीं
उम्र सीमा- 25$असीमित

वेतन भत्ते- लाखों में
(ऊपरी असीमित आय क्षमता अनुसार,पुरानी पेंशन व्यवस्था)

नोट- एक से ज्यादा सीट पर फॉर्म डाल सकते है।

सुविधाएं – मुफ्त आवास, बिजली, परिवहन, फोन, पुराने मुकदमें वापस, समर्थक…..आदि।
रिटायर्मेंट की जरूरत नहीं
मृत्युपर्यन्त जनता की सेवा करने का अवसर
टैक्स भरने की जरूरत नहीं
राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री आदि पदों पर प्रमोशन की व्यवस्था

विशेष व्यवस्था – विधायक पद पर चयन के बाद जनता के साथ बदसलूकी तथा पुलिस और कानून व्यवस्था को जेब में रखने की व्यवस्था की छूट ।

वैधानिक चेतावनी – भविष्य मे कभी मत कहना की रोजगार के अवसर नही मिल रहे।……

 

नोट-अन्य भर्तियों में यह नियम लागू रहेगाः

● प्री परीक्षा
● मेन्स परीक्षा
● इन्टरव्यू
● हाईकोर्ट
● सुप्रीम कोर्ट
● धरना प्रदर्शन
● रैली
● ज्ञापन
● लाठीचार्ज
आदि…

“हंसते रहो,मुस्कुराते रहो स्वस्थ रहो मस्त रहो,सुरक्षित रहो”

“डिस्क्लेमर-यह पोस्ट ठेठ पहाड़ी न्यूज़ के माध्यम से सिर्फ पाठकों को हंसाने के माध्यम से प्रकाशित की गई है।”

1 Comment

1 Comment

  1. Lucky cola

    November 18, 2024 at 5:45 AM

    Compete, conquer, and collect – Start your journey! Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top