उत्तराखंड

देहरादून में जिला प्रशासन की पहल: अनुपयोगी गर्म कपड़ों का संग्रहण, जरूरतमंदों को मिलेगा समर्थन




देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत जिला प्रशासन इसवर्ष भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित करने जा रहा है। जनपदवासी अपने अनुपयोगी गर्म कपड़े प्रशासन को दे सकते हैं, ताकि सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों तक उन्हें पहुंचाया जा सके।

डीएम सोनिका ने बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को गरम कपड़ों के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने इसवर्ष भीएक कदम बढ़ाया है। जिसे आमजन के सहयोग से पूरा किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें। कहा कि लोग गर्म कपड़े देने के लिए 18001802525 नंबर पर संपर्क कर अपना पता बताएं, ताकि टीम आप तक पहुंचकर कपड़े प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  फरमान:राष्ट्रवादी सोच को दिया बढ़ावा,CM धामी ने दिया ये फरमान

उन्होंने बताया कि लोग खुद भी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस, स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में कपड़े दे सकते हैं। उन्होंने जनपदवासियों से इस काम में सहयोग की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने मिसाल की स्थापित

बताया गया कि जिलाधिकारी की पहल पर पिछले वर्ष भी यह अभियान चलाया गया था। जिसमें जनपवासियों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरूषों, दिव्यांगजनों एवं वृद्धतजनों तक पंहुचाए गए। डीएम ने कहा कि इसवर्ष भी ऐसा ही सहयोग करें, ताकि आपके अनुपयोगी कपड़े किसी के उपयोग में आ सकें।

Most Popular

To Top