उत्तराखंड

आदमखोर गुलदार की बगावत: श्रीनगर में रात का कर्फ़्यू, जागरूकता के साथ




पौड़ी/श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर तहसील में जिला प्रशासन ने रात का कर्फ़्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है। ये कर्फ़्यू आदमखोर गुलदार की मौजूदगी के कारण जिला प्रसाशन को जारी करने पड़े है। गौरतलब है कि पौड़ी जिले के श्रीनगर तहसील में पिछले कुछ दिनों से आदमखोर बाघ ने तांडव मचाया हुवा है।
फरवरी माह में ही आदमखोर गुलदार द्वारा दो बच्चों को अपना निवाला बनाया तो एक पशु भी गुलदार का शिकार हो गया था। आदमखोर गुलदार के तांडव से श्रीनगर शहर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी दहशत मची हुई है। वन-विभाग और नगर प्रशासन को गुलदार को पकड़ने और मारने में कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है। जिसके चलते जिला प्रशासन के निर्देशों पर श्रीनगर तहसील प्रशासन ने बाघ को कैद करने तक कर्फ़्यू के आदेश जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

आदेश
सरस्वती सुमन मासिक पत्रिका का फरबरी विशेषांक: भूटान दर्शन

Most Popular

To Top