उत्तराखंड

वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने किया क्रू स्टेशनों का औचक निरीक्षण

ऋषिकेश। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग एवं टिहरी वन प्रभाग के द्वारा वनाग्नि रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों का धर्म सिंह मीणा वन संरक्षक भागीरथी वृत्त ने औचक निरीक्षण किया। इसमें नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के लीसा डिपो, कुशरैला, बेमुण्डा एवं टिहरी वन प्रभाग के डाईजर, गजा, मास्टर कन्ट्रोल रुम नई टिहरी का जायजा लिया।





यह भी पढ़ें 👉  आयोजन:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान आयोजित

वहीं, टिहरी एवं नरेन्द्रनगर के प्रभागीय वनाधिकारी के साथ वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए वह स्वयं मौका स्थल पर पंहुचे।
इस दौरान उन्होने कहा कि वनाग्नि के नियंत्रण हेतु वन विभाग अपना पुरजोर प्रयास कर रहा है, वनाग्नि नियंत्रण हेतु रिस्पोंस टाईम कम करना वन विभाग का लक्ष्य है। इसके जन सहभागिता से वनाग्नि रोकथाम की जा रही है। टीम में पुनीत तोमर प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वन प्रभाग, जीवन मोहन दगडे प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, सभी उप प्रभागीय वनाधिकारी, रेंजर विवेक जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

Most Popular

To Top