उत्तराखंड

होशियार:ऋषिनगरी मे डिफेन्स की नकली शराब,लोगों की सेहत से खिलवाड़, वीडियो

ऋषिकेश। डिफेन्स की शराब समझकर पीने वाले लोग सावधान हो जाएं। ऋषिकेश आबकारी विभाग ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हरियाणा की शराब की बोतलों मे डिफेंस का स्टिकर लगाकर नकली शराब का कारोबार पिछले काफी समय से कर रहे थे। हैरत की बात यह है कि पकड़े गए दो शातिर इस शराब की खेप को हरियाणा पुलिस के स्टिकर लगी गाड़ी मे भरकर ला रहे थे। तस्करी मे विभाग ने कब्जे से 14 पेटी शराब और एक कार को भी बरामद किया है। इन दो तस्करो मे एक का नाम राकेश है जो कि हरियाणा का रहने वाला है वह दूसरे आरोपी सुमित निवासी देहरादून को हरियाणा से शराब की खेप पहुंचाने का काम करता है। शराब के ऋषिकेश, देहरादून पहुंचते ही उसमे डिफेन्स का स्टिकर लगाकर शादी, पार्टी और अन्य समारोह मे फिर इस शराब की भारी मात्रा मे सप्लाई की जाती है, ऐसे मे डिफेन्स की शराब पीने वाले शौक़ीनो को भी नकली शराब देकर दोनों तस्कर मोटा मुनाफा भी कमा रहे थे। विभाग ने बताया कि आरोपी पूर्व मे भी तस्करी मे पकड़े गए हैं। विभाग ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है पता लगाया जा रहा है कि इस गोरख धंधे का नेटवर्क कंहा कंहा तक फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

वीडिओ देखें–

Most Popular

To Top