ऋषिकेश- हनुमान घाट पर डूबा युवक, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन
By
Posted on
ऋषिकेश के हनुमान घाट से बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि समय प्रातः लगभग 6:30 बजे राम झूला से आगे हनुमान घाट पर गंगा में स्नान करते समय एक लड़का बह गया।
यह भी पढ़ें 👉 राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में तीर्थंनगरी के 07 खिलाड़ियों ने हासिल किए स्वर्ण व रजत पदक
उक्त घटना की जानकारी पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा आवश्यक उपकरणों की सहायता से घटनास्थल से पशुलोक बैराज व भीमगौड़ा बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डूबने वाले युवक की पहचान अर्जुन पुत्र जमन सिंह उम्र 25 वर्ष, रघुपुरा गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।