उत्तराखंड

टिहरी में यहां लगी भीषण आग, चारों ओर छा गया धुआं 

देहरादून: उत्तराखंड में जंगलों में आग फिर से धधक उठी है। पिछले 24 घंटे में आग की छह घटनाएं हो चुकी है। मंगलवार को नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप बुडोगी गांव के जंगल में भीषण आग लग गई। जिससे चारों धुआं छा गया। आग इतनी तेजी से फैली की वन विभाग के क्रस्टेशन के समीप तक पहुंच गई।





यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

आग के कारण उठ रहे धुंए के कारण टिहरी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। जिसके बाद प्रशासन ने वन कर्मियों की मदद के लिए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड ने हाईवे किनारे तक पहुंची आग को तो काबू कर लिया है। पर पहाड़ के अंदरूनी हिस्से के जंगलों में आग काबू नहीं होपाई है।

यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

एसडीएम संदीप कुमार भीआग बुझाने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग काबू करने के लिए कड़ी प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में फायर सीजन में अब तक कुल 1150 घटनाओं में 1600 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगिता:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

Most Popular

To Top