उत्तराखंड

छापा:धामी की विजलेंस टीम का अब यंहा छापा,करप्शन को नहीं बक्श रही टीम


देहरादून। बीती शुक्रवार 27 सितंबर को विजलेंस ने
हरीद्वार में एक ग्राम विकास अधकारी को आए से 314 गुना अधिक संपति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और आज यानी की शनिवार को विजिलेंस की स्पेशल टीम द्वारा विवादों में रहे जेल जा चुके और फिर सस्पेंड हो चुके अनुराग शंखधर के घर पर रेड शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस की स्पेशल टीम अनुराग के देहरादून स्थित घर पर सर्च तलाशी अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि बाल्मीकि ने सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई: अनिता ममगाईं

छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार रहते हुए अनुराग अरेस्ट होकर जेल भी जा चुके हैं और विभाग से बाद में निलंबित भी हुए थे कुछ दिनों पूर्व ही छात्रवृत्ति मामले में जांच कर रही एजेंसी परिवर्तन निदेशालय ने अपनी चार सीट में भी अनुराग का नाम शामिल किया है

यह भी पढ़ें 👉  आरोप:मसूरी मे हो रहा किसकी ईंट, किसका रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा

Most Popular

To Top