उत्तराखंड

मंत्री अग्रवाल के प्रयासों से विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति

ऋषिकेश। महाशिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र की जनता को विभिन्न आंतरिक मार्गों की सौगात दी है। मंत्री डा. अग्रवाल के प्रयासों के बाद विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये सात करोड़ 77 लाख रूपये स्वीकृत हुये हैं। इन आंतरिक मार्गों का प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से शासन को भेजा गया था। जिसके आगणन के बाद प्रशासकीय अनुमोदन तथा वित्तीय स्वीकृति मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  संकल्प:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर किडनी बचाने का लिया गया संकल्प

डा. अग्रवाल ने जानकारी देकर बताया कि करीब 11 किलोमीटर के विभिन्न आंतरिक मार्गों के लिये सात करोड़ 77 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है, जिसमें ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ एवं ग्राम सभा श्यामपुर बैटरी फार्म में 1.880 किलोमी. लंबाई के लिये 136.88 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन वाला मार्ग तथा आंतरिक मार्गों जिसकी लंबाई करीब 3.200 किलोमी. है, के लिये 214.47 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खदरी में बलजीत फार्म के आंतरिक मार्गों के निर्माण जिसकी लंबाई 3.320 किलोमी. है के लिये 217.85 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी में फूलों की होली हर्षोल्लास के साथ बनाई गई

डा. अग्रवाल ने बताया कि करीब 3.125 किलोमी. लंबाई के चोपड़ा फार्म की गली नंबर 03, 04, 05 एवं आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये 208.63 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। बताया कि सभी आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये जनता द्वारा अवगत कराया गया था, जिसे उनके द्वारा गंभीरता से लेते हुये शीघ्र लोक निर्माण विभाग को पत्र के जरिये निर्माण कार्य के लिये कहा गया। बताया कि सभी आंतरिक मार्गों के आगणन के बाद प्रशासकीय अनुमोदन तथा वित्तीय स्वीकृति मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  जागरूकता:श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान

डा. अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है, क्षेत्र की जनता ही उनका परिवार है और परिवार के सदस्यों की भावनाओं की कद्र करना उनका हमेशा से कर्तव्य रहा है। कहा कि विकास कार्यों के लिये किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आएगी। विकास का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

Most Popular

To Top